Which actor has no flop movies: फिल्म इंडस्ट्री के हर एक अभिनेता को अपने करियर में एक या दो कठिन दौर से गुजरना ही होता है. हां वो बात अलग है कि अगर कोई स्टार किड है तो उसे उतना संघर्ष नहीं करना पड़ता लेकिन जिसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं और वो हीरो बनने के ख्वाब देखता है तो उसे बुरे दौर से भी गुजरना होगा. उदाहरण के लिए, अक्षय कुमार ने महामारी की चपेट में आने से पहले 2010 के दशक में कई बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं और उनकी किस्मत बदल गई. 2021 के बाद से, उनकी असफल रिलीज का सिलसिला जारी है. हालांकि, अक्षय की 7 फ्लॉप फ़िल्में किसी एक बॉलीवुड अभिनेता द्वारा दी गई फ्लॉप फ़िल्मों की सबसे लंबी सीरीज के बराबर नहीं हैं. क्योंकि एक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे अभिनता भी हैं जिनके फ्लॉप फिल्मों के संघर्ष का सिलसिला लगभग नौ सालों तक चला और इसमें 33 फिल्में शामिल थीं. आश्चर्य की बात यह है कि उस अभिनेता को फिर भी स्टार माना जाता रहा और उसे फिल्में मिलती रहीं. वो आज भी ग्लैमर इंडस्ट्री में राज कर रहा है और उसके डांस व अभिनय के लाखों दिवाने हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/r8ux1JY
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/r8ux1JY
No comments:
Post a Comment