क्रिकेट के मैदान पर जब कोई खिलाड़ी उतरता है तो उसके पास नाम, पैसा, शोहरत सबकुछ होता है. आजकल क्रिकेटर्स इतना पैसा कमा लेते हैं कि वो संन्यास के बाद भी बेहतर जिंदगी गुजार सकते हैं. लेकिन हर क्रिकेटर के साथ ऐसा नहीं होता. कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो संन्यास के बाद अपनी जिंदगी में संघर्ष करते नजर आए, इनमें से ही एक हैं इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान एडम होलियोक. एडम होलियोक एक ऑलराउंडर थे जिन्होंने काउंटी टीम सरे और इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान संभाली थी. सरे को होलियोक ने अपनी कप्तानी में तीन काउंटी चैंपियनशिप जिताई. साल 2003 में तो उन्होंने विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला. होलियोक ने 35 मैचों में 32 विकेट लेने का साथ-साथ 606 रन भी बनाए. लेकिन इसके बाद होलियोक का बुरा वक्त शुरू हो गया. आइए एक नजर डालते हैं इस वीडियो में कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को संन्यास के बाद क्या-क्या करना पड़ा.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IKlDPr
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IKlDPr
No comments:
Post a Comment